Joharlive Team

पलामूः घूस मांगने के आरोप में एसीबी ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दारोगा अवध किशोर पांडेय पलामू के बिश्रामपुर नवगढ़ा ओपी का प्रभारी है। 11 दिसंबर को नवगढ़ा ओपी के दारोगा ने उपेंद्र नाथ पांडेय का एक ट्रैक्टर जब्त किया। मामले की जानकारी के लिए उपेंद्र पांडेय ओपी में गए तो दारोगा अवध पांडेय ने उनकी बाइक रख ली और ट्रैक्टर छोड़ दिया।

उपेंद्र नाथ पांडेय का आरोप है कि इस दौरान उनकी जमकर पिटाई भी की गई। बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत भी मांगी गई। बाद में दारोगा 15,000 रुपये पर बाइक छोड़ने को तैयार हुआ। मामले की शिकायत लेकर उपेंद्र एसीबी के पास गए।

एसीबी ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को टीम बना कर ओपी में छापेमारी की और 15,000 रुपये घूस लेने के आरोप में दारोगा अवध किशोर पांडेय को गिरफ्तार किया. अवध किशोर पांडेय 2018 बैच के दरोगा हैं। हरिहरगंज में प्रशिक्षण के बाद इनकी पहली पोस्टिंग नवगढ़ा ओपी के प्रभारी के पद पर हुई थी।

Share.
Exit mobile version