JoharLive Team
मेदिनीनगर। बेतला नेशनल पार्क परिसर में अकारण ही पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है। वन विभाग को मृत पक्षियों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है । लगातार एक सप्ताह से यहाँ विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों की मौत हो चुकी है। इस संबंध में वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ डीएस श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्लभ पक्षियों के अलावा अन्य पक्षियों की मौत चिंता का विषय है। वन विभाग को इस पर तत्काल सक्रिय कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की गहन छानबीन करते हुए पक्षियों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। वहीं पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक कुमार आशीष ने बताया कि प्रथम दृष्टया पक्षियों की मौत प्राकृतिकजन्य मालूम पड़ती है। हालांकि विभाग इस पर सक्रियता के साथ नजर रख रहा है।