पलामू। जिले के पांडू प्रखंड की मुसीखाप पंचायत के कजरूखुर्द के टोला शिवनडीह में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को रविवार देर रात असामाजिक तत्वों ने उखाड़ कर नदी किनारे फेंक दिया। नदी किनारे क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखकर आस पास के ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। घटनास्थल पर आस पास के लोग जमा होने लगे। सूचना मिलते ही थाना से कनीय पुलिस पदाधिकारी पप्पू मेहता दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी ली एवं इसकी सूचना विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार को दी।
सूचना पाकर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की पूरी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया। कहा कि इस प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर पूजा अर्चना के पश्चात धूमधाम से लगाया जायेगा एवं इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिमा के पुर्नस्थापना के लिए एसडीपीओ ने 5100 सौ रुपए, राजेश्वर पासवान एवं भाई गोविंद सिंह ने 11-11 हजार रुपय की सहयोग राशि देने की बात कही। बताते चलें कि इस प्रतिमा को पांडू बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील पांडेय द्वारा लगवाया गया था।
मौके पर पांडू बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील पांडेय, समाजसेवी भाई गोविंद सिंह, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष साकेत पासवान, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह, निर्भय कुमार के साथ-साथ अन्य कई लोग उपस्थित रहे।