मेदिनीनगर। जिले के नवा बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने 14 पैकेट गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि 14 पैकेट गांजा के साथ दो लोगों कृष्णा गुप्ता और रोहित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मेदिनीनगर से पटना जा रही रजनीगंधा बस की जब तलाशी ली गई तो उसमें से इन दोनों व्यक्ति के पास से उक्त गांजा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।