Joharlive Team
मेदिनीनगर: पलामू में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में आज सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने आज केन बम के साथ विस्फोटक व हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने आज सर्च आॅपरेशन के दौरान पीपरा थाना क्षेत्र के सिरनिया डैम के पास से नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये पांच केन बम, चार राईफल, एके 47 की 35 गोलियां एवं छह जिलेटिन बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि उक्त विस्फोटक व हथियार माओवादियों द्वारा पुलिस के खिलाफ उपयोग के लिए छुपाकर रखे गए थे। सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता के जवानों द्वारा बरामद किए गए सभी केन बमों को विस्फोट कराकर निष्क्रिय किया गया। इस सर्च आॅपरेशन में सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवान शामिल थे।