Joharlive Team
मेदिनीनगर: सतबरवा थाना क्षेत्र से पोलपोल बस स्टेंड में बुधवार को हुई गोली कांड के आरोपी उत्तम पांडेय को पुलिस ने देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। पकड़ा गया उत्तम पांडेय सतबरवा थाना के ही किशुनपुर निवासी राधेश्याम पांडेय का पुत्र है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने बताया कि 18 दिसम्बर को किशुनपुर में अजीत तिवारी को गोली मारे जाने की सूचना सतबरवा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे को मिली थी। सूचना के बाद थाना प्रभारी श्री दुबे ने सदर अस्पताल पहुंचकर जख्मी अजीत तिवारी से फर्द बयान लिया। डीएसपी श्री गुप्ता के अनुसार जख्मी अजीत ने बताया था कि एक ब्लू टूथ डिवाईस के लिए उसका विवाद उत्तम पांडेय से हुआ था, इसी विवाद में उसने गोली मार दी। यह मामला सतबरवा थाना में कांड संख्या 116/19 दर्ज किया गया। डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि थाना प्रभारी श्री दुबे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त उत्तम पांडेय को स्कूटी से भागते हुए पोखराहा आजाद घाटी में दबोच लिया। बॉडी सर्च के दौरान उत्तम के पास से अवैध देश कट्टा (बैरल में खोखा लगा) बरामद हुआ। डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि उत्तम पांडेय के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक अलग मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। इस दौरान डीएसपी श्री गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से हत्या के आरोपी दो नाबालिगों समेत तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिनमें बिचकाखाड़ का जवाहिर भुईयां एवं नावाडीह के दो नाबालिग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी हत्या की घटनाएं नशे की हालत में अंजाम दी गई। पकड़े गए नाबालिगों ने भी पिछले दिनों एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास में नशे की हालत में ही उसकी हत्याकर शव को जंगल में फेक दिया था। पोलपोल गोली कांड भी नशे की हालत में ही हुआ था।