पलामू : सड़क निर्माण में अनियमितता और गबन के आरोपी ठेकेदार दिलीप राम को पलामू प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व एसीबी की टीम ने ठेकेदार के खिलाफ कुर्की जप्ती की कार्रवाई भी की थी. पलामू एसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम रांची में हैं. इसी सूचना के आधार पर पलामू प्रमंडल एसीबी की टीम ने रांची के इटकी में छापेमारी कर दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया. दिलीप राम पलामू के मेदिनीनगर के रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं. उन पर सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता सहित कई गंभीर आरोप हैं.

बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग ने पलामू में सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितता पकड़ी थी, जिसके बाद सरकार ने एसीबी जांच के आदेश दिये थे. इसके बाद एसीबी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. इसके तहत पलामू एसीबी थाना कांड 8/2017 के तहत बीटी रोड से कवाल मोड़ 4.20 किमी सड़क में 57531 रुपये का गबन किया गया. एफआईआर संख्या 10/2017 के तहत बीटी रोड से डगरा रोड, लंबाई 6 किमी, गबन राशि 1248473 रुपये, एफआईआर संख्या 13/2017 के तहत बीटी रोड से गम्हरिया, गबन राशि 152011 रुपये का आरोप लगा.

छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप कुमार उर्फ दिलीप राम को तीनों एफआईआर में आरोपी बनाया गया था. मामले में एसीबी ने धारा 406/ 409/ 420/ 467/ 468/ 469/ 471/ 120बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में छापेमारी, 3 घंटे तक चला सर्च अभियान

Share.
Exit mobile version