Joharlive Team
पलामू। जिले में मवेशी तस्कर एक बार फिर से सक्रिय होने लगे हैं। वे लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं लेकिन पलामू पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। एक कंटेनर से 40 मवेशियों को बरामद किया गया, जिसमें से 35 मवेशी मरे हुए थे। पुलिस ने सभी मवेशियों का अंतिम संस्कार किया। ये मामला पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर कंटेनर से मवेशियों को लेकर जाने वाले है। इसी सूचना के आलोक में पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने नेशनल हाईवे 139 पर चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग अभियान के क्रम में कंटेनर से 40 मवेशियों को मुक्त करवाया गया। पुलिस जब कंटेनर के अंदर घुसी तो देखा कि अधिकतर मवेशी मरे हुए हैं। पड़वा थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में दो बिहार के जबकि एक गढ़वा का रहने वाला है। सभी मवेशियों को बिहार के औरंगाबाद के देव इलाके से लाया गया था और पलामू के रास्ते बंगाल भेजा जा रहा था।