JoharLive Team
पलामू । पलामू जिले में एनएच 75 पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब रांची- डालटनगंज रोड पर बकोरिया गांव के समीप एक स्कार्पियो की सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर की ट्राली से टक्कर हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनिका थाना क्षेत्र बरवईया गांव निवासी गुलाम सरवर की गर्भवती पत्नी रुखसाना बीबी को स्कॉर्पियो से नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा सतबरवा लाया जा रहा था।
अस्पताल आने के क्रम में स्कार्पियो ने बकोरिया के समीप भोला प्रसाद के खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पेट में पल रहे बच्चे समेत रुखसाना बीबी, उसकी बड़ी गोतनी हमीदा बीबी व साथ आ रही दाई अलकरिया देवी की मौत हो गई। गुलाम सरवर तथा मासूम अंसारी घायल घायल हो गए। घायलों का इलाज नवजीवन अस्पताल में तत्काल चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है । पुलिस शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर भेजने की तैयारी कर रही है।