Joharlive Team
पलामू। झारखंड बिहार सीमा से वन विभाग ने 11 ट्रैक्टर अवैध लकड़ियों को जब्त किया है। पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हुई है। मामले में ग्रामीणों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ट्वीट किया था। वन विभाग ने रंगेया के इलाके में छापेमारी कर 11 ट्रैक्टर लकड़ियों को जब्त किया और मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
वन विभाग के अनुसार लकड़ियों को कुछ दिन पहले जब्त किया गया था। लेकिन सारी लकड़ियों को पुलिस के निगरानी में थाना लाया गया। मनातू के इलाके के रेंज ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और वे आइसोलेट हैं। जिस कारण वन विभाग बड़े पैमाने पर छापेमारी नहीं कर पा रही है। वनरक्षी के बयान के आधार पर मनातू थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। जिस इलाके से लकड़ियों को जब्त किया गया है वह इलाका अतिनक्सल प्रभावित है। बिहार सीमा करीब 500 मीटर की दूरी पर है।