पाकुड़ : 75वें गणतंत्र दिवस के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ की शुरूआत गुरुवार को सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी रोड से हुई. दौड़ को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ वीआईपी रोड से शुरू होकर सोनाजोड़ी और वहां से वीआईपी रोड आकर समाप्त हुई.
प्रतिभागियों के साथ उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं उनकी रुचि बरनवाल, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हरवंश पंडित समेत अन्य पदाधिकारी भी इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए. मैराथन में प्रथम स्थान दुमका निवासी ब्रेंटियस मरांडी ने अर्जित की. वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः पाकुड़िया निवासी सुनील टुडु एवं जंगीपुर निवासी अर्जुन रविदास ने अर्जित की.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद देश के लिए युवाओं को उनके दायित्व के लिए जागृत करना है. समाज में एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना होगा.
मैराथन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी. वह इस आयोजन को लेकर काफी खुश थे. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेल संघों एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया जाता है. इस बार भी इसका आयोजन किया गया. प्रथम स्थान अर्जित करने वाले टोनाय मुर्मू को बतौर पुरस्कार साइकिल दिया गया. वहीं अन्य दोनों द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले धावकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. इसके अलावा उपायुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिलाई शपथ
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, स्थापना उप समाहर्ता विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, प्रशासक, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा व अन्य पदाधिकारी समेत जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे.