पाकुड़: 35 वर्षीय सिंदे पहाड़िया ने कुल्हाड़ी से वार कर पहले अपने 60 वर्षीय पिता सीता पहाड़िया की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिंदे पहाड़िया ने गांव के ही दो बच्चे बुधनी पहाड़िन, धनिया पहाड़िन एवं 50 वर्षीय महिला सीता पहाड़िन को भी घायल कर दिया है.
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि सिंदे पहाड़िया विक्षिप्त था. रविवार को उसने कुल्हाड़ी लेकर अपने पिता पर वार कर दिया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस दौरान वहीं पर दो वर्षीय बुधनी पहाड़िन, 11 वर्षीय धनिया पहाड़िन और 50 वर्षीय सीता पहाड़िन भी मौजूद थी.
पिता पर हमले के बाद सिंदे ने उन तीनों पर भी वार किया जिससे तीनों घायल हो गए. घटना के बाद सिंदे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि वे मामले की छानबीन कर रहे हैं.