पाकुड़: नगर परिषद के सभागार में पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के बेहतर तरीके से पूजा पंडाल में साफ सफाई व्यवस्था को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आयोजित स्वच्छ दुर्गा पंडाल प्रतियोगिता 2023 के पुरस्कार सम्मान समारोह में दुर्गा पूजा पंडाल में साफ सफाई व्यवस्था में पहला पुरस्कार सद्भावना केंद्र, द्वितीय पुरस्कार शीतला मंदिर पंडाल एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में राजापड़ा को सोल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त सरस्वती पुस्तकालय पंडाल के सात रेलवे स्टेशन को कंसोलेशन पुरस्कार देते हुए सोल से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में पूर्व से निर्धारित 10 मापदंडों के आधार पर स्वच्छता की श्रेणी में प्रथम द्वितीय और तृतीय चयनित किया गया.
कमेटी सदस्य ने भी सराहनीय काम किए
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूकता एवं झुकाव के साथ स्वच्छता को अपने जीवन शैली में उतारने का एक प्रयास है. कमेटी सदस्य ने भी सराहनीय काम किए. ऐसे त्योहारों में हमारे अधिक से अधिक शहरवासी भाग लेते हैं, जो की आमजनों में स्वच्छता के प्रति संदेश देने का एक अच्छा मौका होता है. मौके पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, कार्यालय के बड़ा बाबू देवाशीष देव बर्मन, अभियंता आदित्य मिर्धा, राजू कुमार एवं सुबोध कुमार, सुपरवाइजर शुभम, मनीष, जोगिंदर, कंचन यादव सहित नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: एसडीओ ने किया बाजारों का निरीक्षण, चिन्हित स्थल में दुकान लगाने की दी नसीहत