Joharlive Team
- सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में शुरू हुई डिजिटल अल्ट्रासाउंड की सुविधा
- राज्य मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगिर आलम ने किया शुभारंभ
पाकुड़। गर्भवती महिलाओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरूआत हो गई। अब जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को थ्री डी अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर उनका बेहतर इलाज जिला स्तर पर ही संभव हो सकेगा। सूबे के मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगिर आलम व उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में अल्ट्रासाउंड सेवा का शुभारंभ किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि आम जनों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हमेशा पहल करेंगे। अब तक जो कमियां हैं उन्हें प्रशासन व प्रतिनिधि समन्वय बनाकर हम पूरा करेंगे। उन्होंने सभी तरह की सेवाओं को दुरूस्त करने की बात कहीं। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रिपल पी (पब्लिक-प्राइवेट- पार्टनरशिप) मोड में थ्री डी अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू की गई है। इससे यहां ईलाजरत मरीजों को सुविधा मिलेगी। प्रशासन की मंशा निजी अस्पतालों की तुलना में सदर अस्पताल किसी भी मायने में कम न हो। बल्कि सदर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाएं निजी अस्पतालों से सस्ती हो। ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ उठा सके। इसी क्रम में यह पहल है। उपायुक्त ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से लंबित अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक पिछले दिनों की गई। जिसमें कई नितिगत निर्णय लिए गए हैं। इसमें वार्डों को बेहतर करने, कर्मियों, मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अस्पताल की सभी सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा।
वहीं, सिविल सर्जन ने कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर बेहतर इलाज संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में ही बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, विधायक प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।