पाकुड़: पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस अवसर पर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. एसपी प्रभात कुमार ने सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका कार्य सराहनीय था. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते हुए विभाग और समाज में अपनी सकारात्मक छवि बनाए रखें. उन्होंने सभी को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया और उनके मनोबल को बढ़ाया.
समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद, विजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, अजय आर्यन, पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा, हरिदेव प्रसाद, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, सन्नी सुप्रभात, विवेक कुमार, नवीन कुमार सहित कई थाना और ओपी के प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, रीडर, सार्जेंट मेजर और अन्य जवानों को सम्मानित किया गया.