Joharlive Team
पाकुड़ : अवैध बालू के उठाव पर रोक के प्रशासन के दावे की पोल शुक्रवार को बांसलोई नदी स्थित ग्वालपाड़ा एवं बाबुपुर बालू घाट में खुल गयी। थाने से कुछ ही दुरी पर बांसलोई नदी से हो रहे बालू के अवैध उठाव की मिली सूचना पर एसडीओ प्रभात कुमार ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बाबुपुर, ग्वालपाड़ा सहित कई बालू घाटो से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टरो को जप्त किया गया। अचानक हुई छापेमारी से कई ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर भाग खड़े हुए। की गयी छापेमारी में 14 ट्रैक्टरो को जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि प्रकाश सदलबल मौजूद थे। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि डीसी को यह सूचना मिली थी कि बांसलोई नदी स्थित पाकुड़ महेशपुर पुल के नीचे बालू माफियाओ द्वारा अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा है। मिली इसी सूचना पर डीसी ने छापेमारी का निर्देश दिया था। एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि छापेमारी में 14 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। उन्होने बताया कि जप्त किये गये ट्रैक्टरो के मालिक एवं चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि पुल के नीचे से पांच सौ मीटर की दुरी के बाद ही बालू उठाव करने की अनुमति दी जायेगी। यहां उल्लेखनीय है कि एनजीटी के निर्देश पर बालू का उठाव 15 अक्टुबर तक बंद है। थाना से कुछ ही दुरी पर बांसलोई नदी के कई घाटो से हो रहे बालू के उठाव को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे है। एसडीओ द्वारा की गयी छापेमारी के बाद लोगो में यह चर्चा जोरो पर थी कि आखिर बालू माफिया किसकी सह पर प्रतिबंध के बावजुद बालू का उठाव कर रहे थे।

Share.
Exit mobile version