पाकुड़: ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम की पहल पर झारखंड सरकार ने पाकुड़ मालपहाड़ी के पथ राइडिग क्वालिटी में सुधार करने की स्वकृति दी है. 4 करोड़ 94 लाख 78 हजार 800 रूपए की राशि से पाकुड़ से मालपहाड़ी सड़क उन्नयन के लिए राईडिग क्वालिटी में कार्य कराया जायेगा. सांसद विजय हांसदा और मंत्री आलमगीर आलम के प्रयासों के बावजूद वर्षों से लंबित पाकुड़ से मालपहाड़ी का सपना पूरा हुआ. जिलावासियों में खासकर पत्थर व्यवसायियों में खुशी माहौल बना हुआ है. रोजाना इसी सड़क पर धूल और कण से गुजरना पड़ता था. जिससे अब राहत मिली है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 करोड़, 97 लाख, 91 हजार 520 रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 करोड़, 96 लाख 87 हजार ,280 रूपये का वित्तीय लक्ष्य निधरित किया है. जिसकी सहायता से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के सेवानिवृत टैक्स कमिश्नर की वृद्ध मां की हत्या, जांच में जुटी पुलिस