Joharlive Team
आपस में समन्वय बनाकर चलाएं सघन औचक छापेमारी अभियान, लापरवाही पर डीपीआरओ से पूछा स्पष्टीकरण
पाकुड़ : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी टीम बनाकर चलाएं सघन औचक छापेमारी अभियान। उन्होंने बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए योजना बद्ध तरीके से काम करने को कहा। वहीं, प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारियों को खनन विभाग व अन्य के साथ समन्वय स्थापित कर माह में चार से पांच बार जिले में संचालित क्रशर मिलों की औचक जांच करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी झ्र अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में चिन्हित नो माइनिंग जोन का औचक निरीक्षण कर जिला को संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने बालू खनन को लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) से जारी परमिट झ्र चालान की जानकारी मांगी। जिस पर डीपीआरओ मनोज कुमार जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाएं। इस पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूंछने का निर्देश दिया। उन्होंने अविलंब टास्क फोर्स को विभाग द्वारा जारी परमिट झ्र चालान की संख्या व अन्य जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास को समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त करने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर होने वाली छापेमारी अभियान में डीपीआरओ को साथ रखें। वहीं प्रखंड स्तर पर छापेमारी अभियान में बीपीआरओ को साथ रखें। ताकि छापेमारी के समय वाहन चालक से प्राप्त परमिट झ्र चालान का सत्यापन किया जा सके।
उपायुक्त ने छापेमारी के दौरान वाहन पर लदे बालू की मात्रा का भी ध्यान रखने को कहा। अगर चालान में बालू की मात्रा कम अंकित है और वाहन में बालू की मात्रा ज्यादा है। ऐसे में सरकार को राजस्व क्षति है। संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जितनी सीएफटी बालू चलान में अंकित है उतनी ही सीएफटी बालू वाहन पर लदा हो। ऐसा नहीं होने पर विधि सम्वत कारर्वाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा। बालू घाटों के अलावा मुख्य चौराहों जहां से वाहनों का परिचालन होता है वहां जांचने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव रंजन, एसडीपीओ अशोक कुमार, बीडीओ झ्र सीओ, सभी थानों के थाना प्रभारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दुमका के कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।