Joharlive Team
- सूचना भवन सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने दी तकनीकी जानकारी
पाकुड़। भारत की जनगणना 2021 हेतु मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अद्यतनीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सूचना भवन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी, चार्ज पदाधिकारी एवं सहायक चार्ज पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला जनगणना पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक 10 वर्षों पर जनगणना की जाती है। जनगणना का कार्य अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, चार्ज पदाधिकारी, सहायक पदाधिकारी सहित जनगणना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनगणना से संबंधित तकनीकी जानकारी के विषय में तथा प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर भरे जाने वाले प्रपत्रों के विषय में अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्रपत्र के वांछित बिंदुओं के संबंध में किसी तरह की शंका हो तो उसे दूर करें। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए राज्य मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर पाकुड़ अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी एवं महेशपुर अंचलाधिकारी रितेश जायसवाल उपलब्ध हैं, जो आपको तमाम तकनीकी जानकारियां देंगे।
आज के इस प्रशिक्षण सत्र में प्रपत्र के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा होगी एवं इसकी जानकारी दी जाएगी। जैसा सभी जानते हैं कि जनगणना के समय लोगों द्वारा दी जा रही जानकारियां पूर्णतया गोपनीय रखी जाती है। इसलिए जनगणना के समय किसी भी व्यक्ति को कोई शंका हो तो इस तथ्य की उन्हें जानकारी दी जानी चाहिए एवं सही-सही सूचनाएं प्रपत्र में भरी जानी चाहिए। साथ ही, इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो लोग व्यवसाय अथवा अन्य कारणों से स्थाई रूप से घर से बाहर रह रहे हैं, उनकी जनगणना उन्हीं स्थानों पर होगी जहां वे रह रहे हैं परंतु ऐसे लोग जो अस्थाई रूप से दो-चार दिनों के लिए बाहर हैं अथवा 45 दिनों के अंदर पुन: वापस आ जाने की संभावना है, तो ऐसे लोगों की गिनती एवं उनकी वांछित सूचनाएं विहित प्रपत्र में अवश्य भरी जाएंगी।
मौके पर प्रशिक्षक आलोक वरण केसरी ने चार्ज अधिकारियों के कार्य व दायित्व के संबंध में बताया। कहा कि चार्ज पदाधिकारी अपने चार्ज में आवश्यक संख्या में प्रगणक एवं प्रवेक्षकों की नियुक्ति करना, ग्रामीण रजिस्टर एवं चार्ज रजिस्टर जैसी बुनियादी दस्तावेज तैयार करना, गणना निर्देश को समझते हुए प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करना, जनगणना कार्य में पूर्ण कवरेज, सटीकता और समय बद्धता सुनिश्चित करना, सभी पर्यवेक्षकों से भरे एवं खाली फार्मों को संग्रहित करना, निदेशालय के माध्यम से भारत के जनगणना आयुक्त को जनगणना के अंतिम आकड़े प्रदाय करना, विभिन्न गणना ब्लाकों के समेकित प्रगणक सार के साथ भरी हुई झ्र खाली अनुसूचियों को जिला झ्र उप विभाग को प्रेषित करना, जनगणना के सफल आयोजन के लिए अन्य कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्हें प्रगणक के कार्य जनगणना के सीएमएमएस पोर्टल के उपयोग और उद्देश्य के संबंध में बताया। प्रगणकों का सीएमएमएस पोर्टल में पंजीकरण के बाद यूजर आइडी झ्र पासवर्ड बनाने एवं एरिया एलोट करने की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि यह जनगणना 2021 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद आठवीं जनगणना है। आज के प्रशिक्षण सत्र में मकान सूचीकरण, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतनीकरण के सभी तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं जनगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारियों एवं सहायक कर्मियों को जानकारी दी गई। शेष बिंदुओं पर कल तीन मार्च को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों चार्ज पदाधिकारी एवं सहायक चार्ज पदाधिकारियों का पुन: प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार, डीपीओ चंद्रभूषण तिवारी, डीएसई दुगार्नंद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मी नारायण किशोर, डीपीआरओ महेश कुमार, सांख्यिकी पदा. राम खेवर प्रसाद, डीएसओ शिव नारायण यादव, बीडीओ महेशपुर दीलीप कुमार महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, बीडीओ पाकुड़िया मिथिलेश कुमार चौधरी, बीडीओ अमरापाड़ा निशा कुमारी सिंह, बीडीओ लिट्टीपाड़ा पंकज कुमार रवि, प्रखंड समन्वय आनंद प्रकाश आदि उपस्थित थे।