पाकुड़: झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक निसात आलम ने बुधवार को राजधानी रांची में झारखंड विधानसभा के मुख्यमंत्री कछ में हेमंत सोरेन जी को सर्वप्रथम भेट मुलाकात की साथ ही फूल गुलदस्ते से स्वागत किया. वार्ता लाभ के दौरान विधान सभा क्षेत्र जन समस्याओं अब्दत कराया बिजली शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में पॉल पर तार मकड़ जाल को दुरुस्त करने को कहा नए तार लगाने साथ सड़क किनारे आम जनता फुटपाथ पर सौंदर्य करण बनाना है. वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड योजना, शहरी जलापूर्ति योजना गंगा जल घर नल जल पानी घर घर घर तक गंगा नदी पानी पहुंचना संकल्प लिया है मैने बीड़ी अस्पताल जो महिलाओं को काफी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है उसे जल्द से जल्द पूरा करना ही चुनावी मैदान पर वादा किया उसे हम सर जमीन पर उतरना है. वर्षों से शहरी जाम बाईपास सड़क का काम अंजाम तक पहुंचना है और लोगों को निदान दिलाना है. ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं लाभ ग्रामीणों तक पहुंचने काम तेजी से लाना है. मईया योजना 18 वर्ष से 49 वर्ष महिलाओं खाते में 1000 से बड़ कर 2500 का लाभ उठा पाए. निसात आलम संबंधित कार्य प्रभावित होने के मामले को लेकर अवगत कराया विधायक निसात आलम ने बताया कि पाकुड़ में यह व्यवस्था काफी धीमी गति से चल रही है जिस कारण झारखंड सरकार का वेबसाइट झारभूमि सही तरीके से नहीं चल रहा है क्योंकि झारनेट का स्पीड काफी कम है और इस कारण यहां की इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और जिसका नतीजा यह हो रहा है कि पाकुड़ में भूमि संबंधित सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं और इसका सीधा असर यहां के जनमानस पर पढ़ रहा है. विधायक ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में आवश्यक पहल करने की मांग की पूरे मामले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधान विधायक निसात आलम को आवश्यक पहल करने का भरोसा पाकुड़ को मॉडल पाकुड़ दिया जाएगा.