Joharlive Team
पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड परिसर स्तिथ सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी, पाकुड़िया के सौजन्य से मास्टर बुक कीपर का टेबलेट में चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को किया गया। चार दिन के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के द्वारा मुख्यता वित्तिय पंजिका भरने का तरीका, भरे हुए वित्तिय पंजिका संधारण टेबलेट के माध्यम से किया जाना तथा कैडर भुगतान सेवा पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही ये बतलाया गया कि स्वलेखा एप के माध्यम से वित्तिय पंजिका की इंट्री की जायेगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, प्रमुख सुशीला मरांडी के द्वारा प्रशिक्षुओं को वितरण किये गए टेबलेट का सही रख रखाव तथा सही उपयोग करके डाटा का इंट्री करने पर भी चर्चा की गई।