JoharLive Team

पाकुड़ । अमड़ापाड़ा के बास्को नाला पर निर्माणाधीन पुल के कार्य स्थल से गत तीन जनवरी की आधी रात को चार हथियारबंद अपराधियों ने मुंशी राम नरेश प्रसाद भगत को सकुशल मुक्त करा लिया है। यह जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा अपहृत मुंशी भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि मुंशी को गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के एक मकान से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले तो हमें लगा कि अपहरणकर्ता नक्सली होंगे। उन्होंने पहले तो पुल बनाने वाले ठेकेदार से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस का लगातार दबाव बढ़ता देख अपहरणकर्ता एक लाख रुपये तक आ गए थे। आखिरकार वे पकड़े जाने के डर से अपहृत को पोड़ैयाहाट के एक मकान में छोड़ कर फरार हो गए, जहाँ से पुलिस निरीक्षक सह अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी सुरेन्द्र रविदास के नेतृत्व में गठित टीम ने उन्हें सकुशल बरामद किया। मौके पर मौजूद अपहृत राम नरेश प्रसाद भगत ने बताया कि वे लोग मेरी आँखों पर पट्टी बाँध दिया था।लेकिन मुझे छोड़ कर भागने से पहले कह रहे थे कि इसे बिहार ले चलो।लेकिन इतने में किसी पुलिस के पहुँचने की बात कही तो वे लोग मुझे छोड़ कर फरार हो गए।

Share.
Exit mobile version