• Joharlive Team
  • सूचना भवन सभागार में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, सभी प्रखंडों की सीडीपीओ हुई शामिल

पाकुड़ : नीति आयोग भारत सरकार के परामर्श के क्रम में पाकुड़ जिला की सभी पंचायत सदस्यों को स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर उन्मुखीकरण किया जाना है। इसी के तहत सूचना भवन स्थित सभागार में सभी पंचायत सदस्यों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित प्रशिक्षण हेतु कार्य योजना अनुमोदन किया गया है। आगामी 16 जनवरी से दिनांक 31 जनवरी तक सभी पंचायत सदस्यों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित विषयों पर उन्मुखीकरण किया जाएगा। ताकि पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा में सहयोग तथा निगरानी में जिला प्रशासन को सहयोग कर सकें। सूचना भवन में 25 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी महिला पर्यवेक्षक आईसीडीएस एवं सात प्रखंड परिवर्तन प्राधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव के द्वारा प्रशिक्षण का संचालन किया गया। मौके पर पिरामल फाउंडेशन की माधुरी पाण्डे,  पोषण विशेषज्ञ सुनील, रिसर्च आॅफिसर तुहीन बनर्जी एवं जूही कुमारी आदि उपस्थित थी।

Share.
Exit mobile version