Joharlive Team

पाकुड़ : प्रखंड मुख्यालय के तिलका मांझी चौक स्थित हटिया में बिते सोमवार को पुलिस पार्टी पर किये गये जानलेवा हमला एवं आगलगी मामले को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिये गये लोगो से पुछताछ के अलावे घटना के दौरान वीडियो फुटेज के सहारे भी घटना में शामिल लोगो की पहचान कर रही है। घटना के दुसरे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के अलावे आसपास के इलाको में पुलिस दिन भर गश्ती करती रही। चौक चौराहे पर भी पुलिस की तैनाती की गयी है। घटना के बाद स्थिति धीरे धीरे सामान्य होने लगी है। घटित घटना को लेकर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पब्लिक जब मॉब लिंचिग का शिकार होती है तो पुलिस उन्हे बचाने का काम करती है परंतु बिते सोमवार को लिट्टीपाड़ा में खुद पुलिस को मॉब लिंचिंग का शिकार होना पड़ा जो बेहद दुखदायी है। उन्होने बताया कि पुलिस पार्टी पर किये गये जानलेवा हमला मामले में शामिल दोषियो को किसी भी सुरत में बख्सा नही जायेगा। एसपी ने बताया कि अपराधी की धर पकड़ को लेकर हिरणपुर थाने की पुलिस लिट्टीपाड़ा हटिया पहुंची थी और इसी दौरान उग्र भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया था। उन्होने बताया कि पुलिस पर किये गये हमले में शामिल लोगो की पहचान कर ली गयी है और शीघ्र सभी को गिरफ्तार कर कानुनी कार्रवाई की जायेगी।

Share.
Exit mobile version