Joharlive Team
– पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से कराएं उपलब्ध
– वीडियो संवाद के माध्यम से मुख्य सचिव डा. डी के तिवारी ने दिया जरूरी दिशा निर्देश
पाकुड़ : राज्य के मुख्य सचिव डॉ डी. के. तिवारी ने गुरुवार को सूबे के सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से समीक्षा बैठक की।जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके लिए जिला प्रशासन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन नियमित करें। इस बाबत सभी को पत्र जारी भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा माह के प्रत्येक मंगलवार एवं उप विकास आयुक्त द्वारा माह के प्रत्येक शनिवार को जिलांतर्गत प्रखण्ड एवं पंचायत मुख्यालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन से पूर्व प्रचार झ्र प्रसार भी सुनिश्चित करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल हो सके। आम जनों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दें। मुख्य सचिव ने सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का कैलेंडर माह के पूर्व ही तैयार कर लेने तथा इसकी एक प्रति योजना वित्त विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य किसी भी कार्य हेतु आमजनों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े तथा पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके। उन्होंने शिविर के माध्यम से लंबित भुगतान एवं शिकायतों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वीडियो संवाद में मुख्य सचिव ने क्रमवार सभी जिलों द्वारा शिकायतों के निष्पादन तथा वेतन भुगतान मामलों की जानकारी ली गई एवं उक्त संबंध में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे।