पाकुड़: सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम और राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने संयुक्त रूप से मिलकर पाकुड़ सदर प्रखंड में करोड़ो की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास किया. मंत्री और सांसद ने आरईओ विभाग से बनने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत दो सड़क और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बनने वाली दो सड़को का शिलान्यास किया है. यह चारो सड़क लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. जिसमे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत आरईओ पथ से किलबिल नगर होते हुए बंगाल सीमा तक, कुसमाड़ंगा से दादपुर भाया मालकोलामलयपुर तक पथ का सुदृढीकरण कार्य शामिल है.
लगातार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है सरकार
साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत बीरगोपलपुर से कुसमाड़ंगा होते हुए धारसुड़ी, सेजा तक और पीडब्लूडी रोड देवपुर से बहिरग्राम तक पथ निर्माण कार्य शामिल है. मौके पर मंत्री और सांसद ने कहा कि यह चारो सड़क बन जाने से लोगो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. खराब सड़को से ग्रामीण आवागमन करते थे जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी. हमारी सरकार लगातार राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही है ताकि आवागमन में सुविधा हो.
ये भी पढ़ें: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे रांची, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत