Joharlive Team

पाकुड़: पुलिस ने अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के डुमरचीर गांव से अपराधी फ्रांसिस मुर्मू को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ अमड़ापाड़ा थाने में ठेकेदार के मुंशी रामनरेश भगत को अगवा करने को लेकर बीते 3 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई थी।
मामले की जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि पाकुड़ जिले से सटे गोड्डा, दुमका और पाकुड़ के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा इलाके में राम पतरस गैंग के लोग ठेकेदारों से रंगदारी मांगने, मजदूरों के साथ मारपीट करने, लूटपाट के अलावे रंगदारी नहीं देने पर अगवा करने का काम किया जाता था।
एसपी ने बताया कि अमड़ापाड़ा प्रखंड के ही बालको नाला पर बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल से ठेकेदार के मुंशी रामनरेश भगत का राम पतरस गैंग के अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में गोड्डा और पाकुड़ पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर गिरोह के मुख्य अपराधी राम पतरस, बैजल, स्टीफन सहित अन्य को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान फ्रांसिस और अन्य दो का नाम सामने आया था। इस गिरोह को राम पतरस की गैर मौजूदगी में फ्रांसिस ही चलाता था और अपराध की प्लानिंग भी तैयार करता था। पुलिस कप्तान ने बताया कि राम पतरस गिरोह के दो अन्य सदस्य और बचे हैं, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Share.
Exit mobile version