पाकुड़ : पाकुड़ जिले में 14 जून से 25 जून तक सघन टीबी रोग खोज अभियान चलेगा. इसे लेकर शुक्रवार को डीडीसी शाहिद अख्तर ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीडी ने कहा कि जिले के सभी गांव, कस्बों, मुहल्लो में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान, उनका बलगम का सैंपल लेंगे एवं इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जांच केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे. जांच के पश्चात टीबी संक्रमित मरीजों को टीबी की मुफ्त दवा एवं क्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे ताकि टीबी मुक्त भारत लक्ष्यों की प्राप्ति में जिले द्वारा एक अहम सहयोग दिया जा सके.