पाकुड़ : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने उपस्थित अधिकारी व कर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई. उपस्थित अधिकारी व कर्मियों को संबोधित करते हुए डीसी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यहां राष्ट्रीय एकता के लिए लोगों को शपथ दिलायी गई. सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के महत्वपूर्ण स्तंभ थे. आज भारत का वृहत स्वरूप सरदार पटेल की ही देन है. लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना ही सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. मौके पर अपर्समहार्ता मंजू रानी, जिला स्तरीय पदाधिकारी के कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: धनबाद के व्यवसाईयों का कल से अनिश्चितकालीन बंद, हो रहें हमले से हैं आक्रोशित