पाकुड़ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गांधी चौक स्थित परिसर में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार, डीडीसी अख्तर शाहिद, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, हेडक्वार्टर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
महात्मा गांधी के विचार हमेशा रहेंगे याद
इस दौरान उपयुक्त मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बापू का विचार हमेशा अविस्मरणीय रहेगा. शहर में अभी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़ा में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. शहर को स्वच्छ व साफ रखने में सभी की भागीदारी होनी चाहिए. कहा कि इस वर्ष सरकार का निर्देश प्राप्त हुआ है कि आम सभा के माध्यम से योग्य लाभुकों का चयन किया जाना है. योग्य लाभुकों को जिला स्तरीय वन पट्टा देकर सम्मानित किया जाएगा.