पाकुड़: पाकुड़ डीसी और एसपी बाईक से सुरक्षा का जायजा लेने निकले. शारदीय नवरात्र पर उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. डीसी ने सुरक्षा, विधि व्यवस्था और यातायात को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे पार्किंग स्थलों पर ही वाहन लगाएं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. महिला-पुरूष के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं से विधि व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 9262998612 पर किसी भी सूचना के लिए संपर्क करने की सलाह दी गई है.

Share.
Exit mobile version