Joharlive Team
पाकुड़। जिले की मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे अवैध विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।शुक्रवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना क्षेत्र के आमुआ के हुसैन शेख व मुफसिल थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी के हलीम शेख के ई-रिक्शा पर बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक लेकर आने की खुफिया जानकारी मिली थी। विस्फोटक की डिलिवरी पत्थर उद्योगपति यार मोहम्मद शेख के मैनेजर युसुफ शेख को दी जानी थी। घात लगाकर बैठी मालपहाड़ी पुलिस ने ओटो रिक्शा के यार मोहम्मद की पत्थर खदान के पास पहुँचते ही धावा बोल दिया। हालाँकि अवैध विस्फोटक लेकर आने वाले दोनों लोग पुलिस को देखते ही भाग निकले लेकिन पुलिस ने ई- रिक्शा में लदे विस्फोटकों को जब्त करने के साथ ही चालक सलाम शेख को गिरफ्तार कर लिया। फिर उसकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मैनेजर युसुफ शेख को भी गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को एक बोरे में बंद 270 पीस अवैध विस्फोटक (जिलेटिन) भी बरामद किया है।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के द्वारा अवैध विस्फोटकों के पश्चिम बंगाल के सप्लायर के बारे में भी विस्तृत जानकारी मिल गई है। उसे भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उल्लेखनीय है कि मालपहाड़ी पुलिस ने गत नौ दिसंबर की रात को भी बाइक सवार दो लोगों द्वारा पश्चिम बंगाल से लाए जा रहे 990 पीस अवैध विस्फोटक (जिलेटिन) पकड़ा था। उस वक्त भी पुलिस को देखते ही बाइक सवार दोनों लोग बाइक छोड़ कर फरार हो गए थे। हालाँकि एस पी राजीव रंजन सिंह ने फरार दोनों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने की बात कहते हुए उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था। लेकिन वे आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उधर एस पी ने शुक्रवार को बताया कि जब्त सारे विस्फोटक मालपहाड़ी औद्योगिक क्षेत्र की पत्थर खदानों में उपयोग के लिए ही लाए जा रहे थे। इसका कोई नक्सली कनेक्शन नहीं है ।