पाकुड़। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बोगटुई नरसंहार और आगजनी मामले के मुख्य आरोपियों में से एक लालन शेख को गिरफ्तार कर लिया है. लालन शेख बोगटुई कांड में मारे गए तृणमूल नेता भादू शेख साथी था. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पाकुड़ से गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर शनिवार रात यह कार्रवाई हुई है. आरोपी लालन शेख को रविवार को रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने छह दिन की हिरासत का आदेश दिया है.
मार्च में नरसंहार के बाद पिछले नौ माह से वह फरार था.अंत में, कई महीनों के बाद सीबीआई ने लालन शेख को गिरफ्तार किया, जो बोगटुई हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक था. बता दें कि 21 मार्च की रात साढ़े आठ बजे के करीब बरसाल ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भादू शेख की बम फेंक कर हत्या करने का आरोप लगा था. उसका बदला लेने के लिए नरसंहार का अंजाम दिया गया था.
टीएमसी नेता की हत्या के बाद मचा था बवाल
आरोप है कि उस घटना का बदला लेने के लिए उस रात बोगटुई गांव के कई घरों में आग लगा दी गई थी. घटना के अगले दिन गांव से सात शव बरामद किए गए थे. बाद में रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दो और लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना को लेकर सीबीआई ने 21 जून को चार्जशीट दाखिल की थी. इसी दौरान एक आरोपी ललन शेख घटना के बाद इलाके फरार था. आखिरकार सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
हत्या के बदले में गांव में हुआ था नरसंहार, 10 की गई थी जान
बता दें कि इससे पहले, इस घटना में शामिल होने के संदेह में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस दुखद हत्या के अपराधियों में से एक अनारुल शेख को पहले गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिनों पहले लालन शेख के भतीजे बुलू शेख उर्फ डॉलर को भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ललन शेख सीबीआई के जाल में फंस गया. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि ललन शेख से पूछताछ कर इस नृशंस हत्याकांड की जांच में कोई नया मोड़ आता है या नहीं.