पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान पाकुड़ जिले में तीन प्रमुख विधानसभा सीटों पर चुनावी महा दंगल जारी है. यहां विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एनडीए गठबंधन की ताकतें आमने-सामने हैं. पाकुड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से निशाद आलम, जो कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी हैं, मैदान में हैं. उनके मुकाबले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर और एनडीए गठबंधन के आजसू पार्टी के प्रत्याशी अजहर इस्लाम (चुनाव चिन्ह केला छाप) भी चुनावी मुकाबले में हैं. इस बीच रुझानों के अनुसार, कांग्रेस की निशाद आलम और समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर के बीच मुकाबला कड़ा है, लेकिन फिलहाल कांग्रेस पार्टी की निशाद आलम दौड़ में आगे हैं और पार्टी इस बार हैट्रिक बनाने की ओर बढ़ रही है.

महेशपुर विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, जिन्हें स्थानीय स्तर पर गद्दार नेता माना जाता है, भाजपा के नवनीत हेंब्रम से मुकाबला कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रोफेसर स्टीफन मरांडी तीसरी बार हैट्रिक बनाने की ओर अग्रसर हैं, जबकि भाजपा भी इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.

लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो के हेमलाल मुर्मू और भाजपा के बबूधन मुर्मू के बीच तगड़ा मुकाबला हो रहा है. यहां दोनों के बीच सीधी टक्कर हो रही है, जहां हेमलाल मुर्मू झामुमो का झंडा एक बार फिर से फहराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. झामुमो को इस बार जीत की उम्मीद है, जबकि भाजपा भी जोरदार प्रयास कर रही है.

Share.
Exit mobile version