JoharLive Team
पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम के नामांकन जुलूस के मौके पर उनके एक कथित समर्थक द्वारा रैली में शामिल लोगों के बीच रूपए बांटने के आरोप में मुफसिल थाना में मामला दर्ज किया गया है।
दंडाधिकारी सुजीत कुमार तिग्गा द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम के कथित समर्थक फिरोज आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में दंडाधिकारी ने उल्लेख किया है कि विगत 2 दिसंबर को कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम की नामांकन रैली के दौरान आरोपित द्वारा मोटरसाइकलों को रोककर रूपए बांटे जा रहे थे, जिसका विडीयो वायरल हुआ था। जांच के दौरान यह सही पाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की माँग की थी।
उधर, कांग्रेस उम्मीदवार आलमगीर आलम ने कहा है कि वायरल वीडियो में रुपए बांटते हुए दिखने वाला शख्स पार्टी समर्थक हो सकता है लेकिन वह पार्टी का कोई पदाधिकारी नहीं है। साथ ही कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए किसी साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है। जबकि कांग्रेस चुनाव में कभी भी धनबल का दुरूपयोग नहीं करती है।