JoharLive Team
पाकुड़ । सुबह से ही जारी हल्की बारिश के बीच पाकुड़ के पूर्व झामुमो विधायक अकील अख्तर ने अपने समर्थकों के साथ गुरूवार को सदर प्रखण्ड के झिकरहटी पश्चिमी व पूर्वी, गंधाईपुर, सितेशनगर, हरिगंज सहित दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं व आमलोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
अकिल अख्तर ने कहा कि कांग्रेस वाले कहते हैं कि उनके विधायक आलमगीर आलम विकास का कार्य तेजी से कर रहे हैं लेकिन उनका ये दावा झूठा है। आज भी सुदूरवर्ती ग्रामों के रहने वाले लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बिजली, पानी, पक्की सड़क, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएँ आज भी क्षेत्रों के लोगों लिए सपना है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक फूट डालो और शासन करो की नीति पर चला रहे हैं। वोट बटोरने के लिए वर्तमान विधायक ने बड़ी-बड़ी घाेषणाएं तो की थीं लेकिन जीतने के बाद सब भूल गए। इसबार पाकुड़ की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। जनता जागरूक हाे चुकी है, आनेवाले चुनाव में उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। माैके पर युवा नेता अफीफ अमसल, फिराेज मुखिया, अजहारुद्दीन उप मुखिया और अताउर रहमान आदि मौजूद थे।