JoharLive Team

पाकुड़ । मिड डे मील मद के 40 लाख रुपये गबन करने के आरोपित दो हेडमास्टरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी। बुधवार को यह जानकारी देते हुये जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने बताया कि डीसी कुलदीप चौधरी ने दोनों आरोपित हेडमास्टरों को नौ जनवरी तक डीएसई कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामुगड़िया व उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुसरभिठ्ठा के हेडमास्टरों ने मीड-डे-मील योजना की राशि क्रमशः 27 लाख 10 हजार 774 रुपये तथा 13 लाख 34 हजार रुपये अपने व्यक्तिगत खाते में जमा करवा दिया था, और उसी के जरिए निकासी किया करते थे। डीएसई झा ने बताया कि तत्कालीन डीएसई राजाराम साह ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के साथ ही उन्हें निलंबित भी किया था। घपलेबाजी में पाकुड़ के तत्कालीन डीएसई अरुण कुमार के खिलाफ विभाग ने 10 वर्षों तक पेंशन से 50 फीसदी का आदेश दिया है।

Share.
Exit mobile version