पाकुड़। जिला मुख्यालय के बड़ी अलीगंज मोहल्ले से एक युवक सज्जाद उर्फ सोनू के किडनैप होने की खबर है। युवक की उम्र 28 साल बताई जा रही है। युवक के पिता के फर्द बयान पर पाकुड़ नगर थाना में धारा 364 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके बाद पाकुड़ पुलिस युवक के छानबीन में जुट गई है।
किडनैप हुए युवक के पिता शाहिद आलम ने बताया कि बीते 15 जून को सज्जाद पुराना ई-रिक्सा खरीदने के लिए घर से 50 हजार रुपये लेकर यूसुफ शेख नाम के व्यक्ति के साथ बाइक में निकला था और फिर घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि जब सज्जाद के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कुछ देर में घर लौटने की बात बताई और उसके बाद मोबाइल ऑफ हो गया। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। युवक के पिता ने बताया कि उसके बेटे को साथ में ले जाने वाले व्यक्ति यूसुफ शेख की भी खोजबीन की लेकिन, उसका भी कुछ पता नहीं चला पाया। उन्होंने आशंका जताई है कि यूसुफ शेख ने ही उनके बेटे सज्जाद का अपहरण कर कहीं छुपा दिया है।
अपहरण के इस मामले में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस यूसुफ शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है वो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थान क्षेत्र के अन्तरदीपा गांव का रहने वाला है और छापेमारी के लिए बंगाल पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपहृत व अपहरणकर्ता के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है।