JoharLive Desk
नयी दिल्ली। सरकार ने भारत में पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह को तलब किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले एवं तोड़फोड़ तथा पेशावर में सिख समुदाय के लोगों की हत्या की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
विदेश मंत्रालय ने यहाँ बताया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले एवं तोड़फोड़ तथा पेशावर में सिख समुदाय के लोगों की हत्या की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया तथा पाकिस्तान में धार्मिक एवं सांस्कृतिक अल्पसंख्यकों के लगातार उत्पीड़न को लेकर सांसदों एवं समाज के गणमान्य लोगों की गंभीर चिंताओं को भी साझा किया।
भारत ने पाकिस्तान सरकार का आह्वान किया कि वह अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों एवं उपासना स्थलों की सुरक्षा एवं कल्याण सुनिश्चित करे और उन पर हमला करने वाले अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए तत्परता से कदम उठाये।