नई दिल्ली. हास्य नाटक ‘बकरा किस्तों पे’ में अपनी शानदार अभिनय के लिए पाकिस्तान और भारत में मशहूर हुए एक्टर और हास्य कलाकार उमर शरीफ का निधन हो गया है. शनिवार को उन्होंने जर्मनी के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. बता दें, इलाज के उन्हें मंगलवार को एयर एंबुलेंस से अमेरिका ले जाया जा रहा था, जहां एक्टर के हृदय की सर्जरी होनी थी, लेकिन बीच में ही उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें जर्मनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा.
जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ मोहम्मद फैसल ने थोड़ी देर पहले ही एक ट्वीट करते हुए उमर शरीफ के निधन की खबर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गहरे दुख के साथ सूचित किया जाता है कि जर्मनी में उमर शरीफ का निधन हो गया है. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए आपका एचसीजी अस्पताल में मौजूद है.’