पाकिस्तान : अपनी मुद्रा की गिरती कीमत और खराब सरकारी नीतियों के चलते पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अब नए करेंसी नोट जारी करेगा. पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने एलान किया है कि वह जल्द ही नए नोट जारी करेगा, जिनमें सुरक्षा के फीचर्स पहले से काफी बेहतर होंगे. बताया गया है कि पाकिस्तान इस वक्त नकदी संकट से जूझ रहा है. इसकी एक बड़ी वजह नकली नोट हैं, जिनका धड़ल्ले से उपयोग अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.

पाकिस्तान के स्टेट बैंक के गवर्नर जमील अहमद ने कहा कि नए नोटों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा फीचर्स होंगे. साथ ही इनके डिजाइन में भी बदलाव कर इन्हें आधुनिक बनाया जाएगा. गवर्नर ने कहा कि यह सारे बदलाव धीरे-धीरे किए जाएंगे ताकि पाकिस्तान की जनता को कोई समस्या न आए. उन्होंने कहा कि कुछ देशों में नोट बदलने के दौरान परेशानी देखी गई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में कोहरे से कोहराम : कई उड़ानें रद्द, ट्रेनों की भी थमी रफ्तार

Share.
Exit mobile version