नई दिल्ली : एक के बाद एक दो धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा. इसमें एक डीसीपी समेत 52 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दोनों हमले अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे इलाकों में हुए हैं. पहला धमाका बलूचिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ, वहीं दूसरा धमाका खैबर पख्तूनख्वाह के हंगू में हुआ है. इस धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. यहां पुलिस लाइन के अंदर बनी मस्जिद में उस समय धमाका हुआ, जब जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. इन दोनों घटनाओं में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.

सुसाइड हमलावर ने खुद को उड़ाया

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर है. बलूचिस्तान में सुसाइड हमलावर ने डीएसपी की जीप के बिल्कुल करीब आकर खुद को उड़ा लिया था. एक दिन में दो-दो धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा है. इन दोनों फिदायीन हमलों के केंद्र में मस्जिद है, जहां जुमा होने की वजह से इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यहां लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हुए थे. इन हमलों के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोआबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ शहराज खान ने कहा कि यह विस्फोट हंगू में एक मस्जिद के भीतर हुआ. जिस समय धमाका हुआ, उस समय मस्जिद के भीतर 30 से 40 नमाजी थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से मस्जिद की छत ढह गई.

Share.
Exit mobile version