Dubai : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच का पहला इनिंग खत्म हो गया है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाए हैं। भारत को पाकिस्तान पर जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा। इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट हासिल किए।
पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत बाबर आजम और इमाम उल हक ने की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रन जोड़े। भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई, जब उन्होंने बाबर को 23 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। इसके बाद कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने के चक्कर में इमाम 10 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद सऊद शकील और पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 144 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की। रिजवान 46 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर हार्दिक की बॉल पर अक्षर के हाथों कैच आउट हुए।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों के अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read : हजारीबाग में थाना के सामने की दुकान में चोरी
Also Read : PM मोदी का नारी शक्ति को अनोखा सम्मान, महिलाओं के लिये करेंगे ये…
Also Read : India’s Got Latent शो बंद होने के बाद समय रैना ने शुरू किया STREET SINGING!
Also Read : खनन पट्टा रजिस्ट्री मामले में जिला अवर निबंधक पर बैठी जांच, होगी कार्रवाई