Joharlive Team

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में धारा 370 पर भारत ने जो फैसला लिया है उससे पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है और दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में अड़ंगा लगाया है|
पाकिस्तान ने कहा कि वह अपना ड्राइवर नहीं भेजेगा| इसका असर भारत आने और यहां से जाने वाले लोगों पर पड़ रहा है| अब भारत ने इस समस्या को हल करने के लिए ट्रेन और इंजन भेजने का फैसला किया है|
पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस बीच में रोक दी है और कहा है कि वह अपना ड्राइवर नहीं भेजेगा| इसका असर भारत आने और यहां से जाने वाले लोगों पर पड़ रहा है| अब भारत ने इस समस्या को हल करने के लिए ट्रेन और इंजन भेजने का फैसला किया है|
नॉर्थ रेलवे के सीपीआरआे दीपक कुमार की तरफ से बयान जारी किया गया है| कहा है कि समझौता एक्सप्रेस को सस्पेंड नहीं किया गया है, ट्रेन जारी रहेगी| पाकिस्तान ने सुरक्षा की वजह से कुछ चिंताएं जाहिर की हैं और कहा है कि वह अपना गार्ड और क्रू नहीं भेजेगा|
भारत ने पाकिस्तान को बताया है कि इस ओर हालात पूरी तरह से सामान्य हैं| इसलिए भारत की तरफ से अपना इंजन और गार्ड वाघा बॉर्डर तक भेज रहे हैं जो वहां से अटारी तक ट्रेन लाएगा|

रेलवे के अनुसार, कुल 110 यात्रियों को पाकिस्तान से भारत आना है और 70 लोगों को यहां से उस तरफ जाना है| ऐसे में भारत इसके लिए तुरंत कदम उठा रहा है| पाकिस्तान ने बीच में ही ट्रेन रोकने का फैसला किया| अभी ये सभी यात्री इस ट्रेन में ही सवार हैं|
बाद में सफाई आई कि पाकिस्तान ट्रेन नहीं रोकेगा, बल्कि अपने गार्ड और क्रू को नहीं भेजेगा| उसने अपने स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं| अब भारत सरकार ने फैसला किया है कि जिन भारतीय क्रू के पास वीजा है उन्हें उस पार भेजा जाएगा|

Share.
Exit mobile version