नई दिल्ली: पाकिस्तान ने 24 दिसंबर की रात को अफगानिस्तान के सात गांवों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए हैं. अफगानिस्तान के खामा प्रेस के मुताबिक, पाकिस्तान ने तालिबान के प्रशिक्षण शिविरों और ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया. इसमें महिलाओं और बच्चों की भी जान गई है. मारे गए लोगों में से कई पाकटिका प्रांत के बरमल जिले के थे. तालिबान ने इस हमले को अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. तालिबान ने कहा कि वह पाकिस्तान के इस हमले का जवाब देंगे और पाकिस्तान से रिश्तों में और तनाव बढ़ेगा. तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने यह हमला जानबूझकर किया है और इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में अपनी सैन्य उपस्थिति को बनाए रखना है.
ये भी पढ़ें लव अफेयर के चलते महिला ने खेली खूनी खेल, जानें पूरी कहानी
पाकिस्तान ने हालांकि इस हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसे अफगानिस्तान की ओर से पहले किए गए हमलों के जवाब में एक सख्त कदम बताया जा रहा है. एयर स्ट्राइक के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और बचाव कार्य जारी है.