वैशाली : वैशाली में जबरन पकड़ौआ शादी कराने के मामले में नया अपडेट सामने आया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए दुल्हन के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी तरफ पीड़ित टीचर ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया और कहा कि ये शादी जबरदस्ती कराई गई है जिससे मेरी बदनामी हुई है.
वहीं बीपीएससी पास टीचर का पीड़ित गौतम कुमार बयान सामने आया है. गौतम कुमार ने बताया कि स्कूल के समय ही अपहरण कर लिया गया और मारपीट की गई. पहले 2 लोग स्कूल में आए और प्रिंसिपल से मिलने का बहाना बनाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद मारपीट कर जबरदस्ती बंदूक के बल पर शादी करा दी गई. पीड़ित ने कहा कि इस दौरान उसका मोबाइल छीन लिया गया जिसके बाद उन्होंने कलम से अपनी शर्ट पर लिख लिया कि मेरी शादी जबरदस्ती कराई जा रही है.
समाज में हुई बदनामी : गौतम
पीड़ित ने कहा, अगवा किए जाने के बाद करीब ढाई बजे, उन्होंने उसे महिसौर थाने में छोड़ कर चले गए. साथ में लड़की और उसकी मां भी थी. पीड़ित टीचर गौतम ने कहा कि मेरा फोटो वायरल करके मेरी किरकिरी करा दी, मेरी इमेज खराब हो गई, मैं इस शादी को नहीं मानता और लड़की को साथ नहीं रखूंगा. साथ ही गौतम ने कहा कि मेरा स्कूल लड़की के घर के पास ही है, इसलिए उन्हें डर लग रहा है
लड़की के चाचा ने खुद को बताया निर्दोष
पुलिस की गिरफ्त में खड़े दुल्हन के आरोपी चाचा ने कहा कि शादी के लिए टीचर गौतम के घरवालों से बात की तो घरवालों ने शादी से मना कर दिया था, किडनैपिंग में शामिल होने की बात स्वीकार करने के बावजूद आरोपी चाचा खुद को बेकसूर बताते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें: पागल सियार के काटने से पांच लोग जख्मी, चल रहा इलाज