कराची : पाकिस्तान के पुलिस मुख्यालय में आतंकी हमला हुआ है. हमले में कई पुलिसकर्मी मारे गए हैं. तीन दिन पहले भी वहां एक घातक विस्फोट हुआ था. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में पुलिस मुख्यालय पर आतंकी हमला हुआ है. हमला तालिबान लड़ाकों के एक समूह ने किया है.
इसमें कई पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि कई घायल हो गए. तालिबान का कहना है कि वह KPK को पाकिस्तान से मुक्त कराएगा. बता दें कि 3 दिन पहले भी पाकिस्तान में घातक विस्फोट हुआ था, जिसमें 23 अधिकारियों की मौत हो गई थी. एक और आतंकी हमले से पाकिस्तान दहल उठा है.