हैदराबाद: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन पाक के खिलाड़ियों पर से अब तक जीत का नशा नहीं उतरा है. पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ी बद्तमीजी से बाज नहीं आ रहे हैं तो कुछ भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें, हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच मंगलवार रात जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर लगातार हरभजन पर तंज कस रहे थे, भज्जी ने आमिर को मुंहतोड़ जवाब दिया.
जब भड़के आमिर…
दरअसल, पहली बार भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. मैच से पहले हरभजन ने मजाक करते हुए कहा था, विश्व कप में भारत को पाकिस्तान को वॉकओवर देना चाहिए, क्योंकि पाक टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इसके बाद पाक टीम जीत गई और जीत के नशे में चूर आमिर ने हरभजन पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, मैं जानना चाह रहा था कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा?
सिक्स की लैंडिंग से टीवी तो नहीं टूटा?
इस ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेल गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर. इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है, अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा.
भज्जी के ट्वीट के बाद आमिर ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के कैप्शन में आमिर ने लिखा, मैं थोड़ा बिजी था, हरभजन सिंह. आपकी गेंदबाजी देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके चार गेंदों पर चार छक्के लगाए थे. क्रिकेट है, लग सकता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.
हरभजन ने इस तरह दिया मुंहतोड़ जवाब
जब आमिर ने अपनी सीमाएं लांघी तो हरभजन भड़क गए और उन्होंने आमिर को मैच फिक्सिंग वाले मामले की याद दिलाई. भज्जी ने आमिर को जवाब देते हुए लिखा, लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.
हरभजन ने आमिर को छक्के की याद दिलाई
हरभजन ने साल 2010 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को मैच जिताया था. इसी मैच में गौतम गंभीर और कामरान अकमल भिड़े थे. भज्जी ने ट्वीट में लिखा, फिक्सर को सिक्सर.. आउट ऑफ द पार्क…मोहम्मद आमिर…चल दफा हो जा. बाद में आमिर गुड नाइट कहकर निकलते बने.
गौरतलब है, साल 2010 में गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने कई नो बॉल फेंके थे. जांच में इसकी पुष्टि भी हुई थी. फिर उन पर पांच साल का प्रतिबंध भी लगा था.
आमिर ने बाद में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी. इसके बाद उन्होंने दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. हालांकि, पिछले साल पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से झगड़े के बाद आमिर ने संन्यास ले लिया था.