पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के निशानेबाजों ने देश के नाम एक और मेडल कर दिया. जब मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रही. ऐसे में भारत के लिए एक और ब्रांज मेडल आने की उम्मीद बढ़ गई. कुल 580-20x अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल करने वाली मनु-सरबजोत का मुकाबला चौथे स्थान पर रहने वाली दक्षिण कोरिया से होगा, जिसने 579-18x अंक हासिल किए. स्वर्ण पदक मैच तुर्किये (582-18x) और सर्बिया (581-24x) के बीच होगा. रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा 10वें स्थान पर रहे.

Share.
Exit mobile version