ट्रेंडिंग

सरकारी स्कूलों में होंगी चित्रकला प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा नकद पुरस्कार, जानें क्या है जीत की राशि

रांची : झारखंड के सरकारी स्‍कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने दिशा-निर्देश जारी किया है. इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है.

क्या है पत्र में

परियोजना निदेशक ने पत्र में लिखा है कि ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर देश में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के प्रति स्कूली बच्चों को संवेदनशील बनाने के लिए ‘राष्ट्रीय जागरुकता अभियान शुरू किया है. इस संदर्भ में ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता दो समूह में होगी. समूह ‘A’ में कक्षा 5, 6 एवं 7 और समूह ‘B’ कक्षा 8, 9 एवं 10 के छात्रों के लिए तीन स्तरों पर यानी स्कूल स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी.

दामोदर घाटी निगम इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है

झारखंड में दामोदर घाटी निगम इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. पेंटिग प्रतियोगता का पहला स्तर 31 अक्टूबर, 2023 तक विद्यालय स्तर पर 2 घंटे की एक पेंटिंग प्रतियोगिता, स्कूल के प्रधानाचार्य की देखरेख में आयोजित की जानी है. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र A4 साइज के ड्राइंग पेपर पर पेंसिल, पेंसिल रंग, क्रेयॉन, वाटर कलर आदि का उपयोग कर निम्नलिखित (थीम) विषयों पर अपनी पेंटिंग बना सकते है.

• समूह ‘A’ Life – पर्यावरण के लिए जीवन शैली.

• समूह ‘B’ – हम लोग पृथ्वी को बचा सकते हैं.

विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता की पद्धति

1. विद्यालय के प्रधानाचार्यो को www.bee-studentsaward.in पर जाना होगा. आइडी और पासवार्ड बनाने के लिए अपने स्कूल को पंजीकृत करना होगा.

2. सभी जिले के नोडल अपने विद्यालयों के लिए एक तिथि निर्धारित करते हुए समूह के अनुसार 2 घंटे की एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर 2023 के पहले करेंगे.

3. छात्र A4 साइज के पेपर पर पेंटिंग, क्रोयोन, वाटर कलर, पेंसिल कलर आदि का प्रयोग कर अपने समूह के विषय पर पेंटिंग बनायेंगे.

4. स्कूल के प्रधानाचार्य प्रत्येक समूह से 2 सर्वश्रेष्ठ पेंटिग का चयन करेंगे। उन्हें अधिकतम 2 MB साइज के JPG/JPEG फाइल के रूप में अपलोड करेंगे.

5. प्रधानाचार्य प्रत्येक समूह के 2 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को स्कैन करके 2 MB साइज तक www.bee.student ward.in पर आई डी और पासबुक से लॉगिन करके प्रतिभागियों की सूची के साथ (एक्सेल प्रारूप में) अपलोड करेंगे.

6. यदि विद्यालय में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या हो तो 2 सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को दामोदर घाटी निगम के राज्य नोडल के पते पर डाक द्वारा भी भेज सकते हैं.

ये है पता

डॉ संज्ञा दास

प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं नोडल अधिकारी

(झारखंड राज्य में चित्रकला प्रतियोगिता-2023 के लिए)

दामोदर घाटी निगम, सेक्टर-3, धुर्वा, रांची (झारखंड) पिन-834004

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

1. समूह ‘A’ पर्व समूह ‘B’ में प्रत्येक के लिए 50. श्रेष्ठ पेंटिया का चयन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा.

2. समूह ‘A’ एवं समूह ‘B’ में चयनित छात्रों को 14 नवंबर, 2023 को आयोजित होने वाली ऑन स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा.

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार : 50,000/-

द्वितीय पुरस्कार : 30,000/-

तृतीय पुरस्कार : 20,000/-

10 प्रंशसा पुरस्कार 7,500/- प्रत्येक को

समूह ‘A’ एवं ‘B’ के प्रत्येक प्रतिभागी छात्र को 2000 रुपये नकद और प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

1. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को दिसंबर, 23 को आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा.

2. राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार विजेताओं को 14 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

पुरस्कार की राशि

प्रथम पुरस्कार : 1,00,000

द्वितीय पुरस्कार : 50,000

तृतीय पुरस्कार : 30,000

10 प्रशंसा पुरस्कार : प्रत्येक को 15.000

SDEO बादल राज इस प्रतियोगिता के ‘राज्य नोडल’ होंगे

निदेशक ने कहा है कि राज्य SDEO बादल राज इस प्रतियोगिता के ‘राज्य नोडल’ पर परिषद के SDEO बादल राज इस प्रतियोगिता के ‘राज्य नोडल’ नामित किए जाते हैं. जिले स्तर पर REO/SDEO नोडल नामित किए जाते है. सभी जिला नोडल पदाधिकारी अपने जिले के सभी विद्यालयों में अंकित तिथि से पूर्व प्रतियोगिता करा कर प्रविष्टियों को अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे.

Recent Posts

  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

12 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

12 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

14 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

14 hours ago
  • देश

रैपर बादशाह के क्लब के बाहर दो बम धमाके, CCTV में बाइक सवार आरोपी फरार होते दिखे

चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…

14 hours ago
  • झारखंड

बाबूलाल मरांडी का दो दिवसीय संथाल दौरा, चुनाव में घायल हुए लोगों से की मुलाकात

रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…

15 hours ago

This website uses cookies.